BB 19- ‘मृदुल के साथ मेरा कनेक्शन नेचुरल था’:नतालिया ने कुनिका को बताया मां जैसी,नेहल को कहा सबसे बड़ी ड्रामेबाज

0
5

बिग बॉस 19 के पहले एविक्शन में घर से बाहर हुईं विदेशी कंटेस्टेंट नतालिया जानोसजेक ने शो में भले ही कम समय बिताया, लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। बिग बॉस के घर में उनके नेचर, बातचीत का अंदाज़ और मृदुल बसीर के साथ उनकी ट्यूनिंग खास तौर पर चर्चा में रही। शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने हमसे खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने सलमान खान के वादे से लेकर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स तक कई बातें साझा कीं… सवाल- बिग बॉस के घर में रहने से पहले और अब बाहर आने के बाद, क्या आपने अपने अंदर कोई बड़ा बदलाव महसूस किया है? नतालिया जानोसजेक- मुझे लगता है अभी यह कह पाना थोड़ा जल्दी होगा, क्योंकि मैं हाल ही में बिग बॉस के घर से निकली हूं। जब मैं थोड़ा आराम से बैठूंगी और खुद के साथ समय बिताऊंगी, तब बेहतर समझ पाऊंगी। लेकिन हां, मैंने शो से कुछ अहम बातें सीखी हैं। जैसे कि किसी भी स्थिति में अपने लिए कैसे खड़ा होना है, अपनी आवाज को कैसे दबने नहीं देना है। अगर किसी से कोई दिक्कत है, तो उसे सही तरीके से कैसे व्यक्त करना चाहिए। और सबसे जरूरी चीज जो मैंने सीखी वो है डर का सामना करना। सवाल- बिग बॉस 19 के पहले ही एविक्शन में बाहर हो जाना… क्या आपको लगता है आपके साथ कुछ गलत हुआ? इसकी वजह क्या हो सकती है? नतालिया जानोसजेक- मुझे लगता है कि मेरे एविक्शन का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि मेरा इंडिया में उतना बड़ा फैन बेस नहीं है जितना बाकी कंटेस्टेंट्स का है। दुर्भाग्य से मैं उन लोगों के साथ नॉमिनेट हुई जिनके सोशल मीडिया पर भारी फॉलोअर्स हैं। जैसे ही मेरा नाम नॉमिनेशन में आया, मुझे उसी वक्त अंदाजा हो गया था कि अब मैं बाहर जाने वाली हूं। उस वक्त मुझे सिर्फ बसीर से उम्मीद थी कि शायद वो मुझे बचा पाएंगे। सवाल- आपकी जर्नी तो यहीं खत्म हुई, लेकिन क्या कोई ऐसा कंटेस्टेंट है जिसे आप घर से बाहर रहकर पूरी तरह सपोर्ट करेंगी? नतालिया जानोसजेक- हां, मैं दिल से मृदुल और बशीर को सपोर्ट करूंगी, भले ही उन्हें मेरी जरूरत न हो। मेरा और मृदुल का कनेक्शन बहुत नेचुरल था। हम साथ में नाचते-गाते थे, बातें करते थे। वहीं बात की जाए बशीर की तो,बशीर को इंग्लिश आती है, जिससे मेरे लिए उससे बात करना आसान होता था। बाकी कंटेस्टेंट्स भी अच्छे थे, खासकर कुनिका जी, जो मेरे लिए मां जैसी थीं। सवाल- जैसे आपने कहा कि आप मृदुल को सपोर्ट करेंगी, तो मृदुल के फैंस जानना चाहते हैं कि “इज भाभी कमिंग टू नोएडा?” नतालिया जानोसजेक- हां, बिल्कुल! भाभी नोएडा जरूर जाएगी। जब मृदुल बिग बॉस के घर से बाहर आएंगे, तो मैं उनसे मिलूंगी और उनके साथ नोएडा भी जाऊंगी। मैं वहां उनके फैंस से भी मिलना चाहूंगी। मृदुल एक बहुत अच्छा लड़का है। हमारी फ्लर्टिंग मजाक में शुरू हुई थी लेकिन अब हमारी दोस्ती गहरी हो चुकी है। सवाल- आपको कौन लगता है इस बार बिग बॉस 19 का विनर बन सकता है? नतालिया जानोसजेक- कई कंटेस्टेंट्स इस बार जीत के दावेदार हैं। गौरव जी और बशीर मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग लगते हैं। मृदुल के फैंस अगर उन्हें वोट करते रहें तो वो भी जीत सकते हैं, लेकिन मृदुल थोड़ा नादान है। पता नहीं कैसे सर्वाइव करेगा। जीशान अगर गेम में थोड़ा और फोकस करें, तो उनके भी चांसेस हैं। और हां, अभिषेक की भी जीतने की पूरी संभावना है। सवाल- अगर आपकी जगह किसी और को एविक्ट किया जाना चाहिए था, तो वो कौन होता? नतालिया जानोसजेक- मुझे लगता है मेरी जगह नेहल को बाहर जाना चाहिए था। घर में कोई उसे पसंद नहीं करता था। वो बहुत ज्यादा ड्रामा करती थी। वीकेंड का वार में आपने देखा ही होगा कि उसने अमाल और बशीर से कैसे बहस की थी। मेरी जगह उसे बाहर जाना चाहिए था। सवाल 7- बिग बॉस के घर से निकलते ही आपने सबसे पहले क्या किया? किसी को फोन किया, भरपेट खाना खाया या कुछ और… नतालिया जानोसजेक- मैं सबसे पहले सोई… और बहुत ज्यादा सोई। लगभग 20 घंटे तक लगातार सोती रही। घर के अंदर नींद बहुत कम मिलती थी। लाइट्स हमेशा ऑन रहती थीं और अलार्म की आवाज से हमें हर सुबह उठना पड़ता था। जैसे ही निकली, सबसे पहले नींद पूरी की, फिर फोन चेक किया। फोन खोलते ही मैं शॉक हो गई क्योंकि ढेरों मैसेज मेरा इंतजार कर रहे थे। सवाल- बिग बॉस के बाद अब आप बॉलीवुड में क्या करना चाहेंगी? कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट? नतालिया जानोसजेक- इस साल के अंत तक मेरी फिल्म ‘मस्ती 4’ रिलीज हो रही है। नए साल की शुरुआत में एक और फिल्म आएगी, लेकिन फिलहाल उस पर बात नहीं कर सकती। इसके अलावा मेरी दिली ख्वाहिश है कि मैं एक मसाला आइटम सॉन्ग करूं। अगर मुझे रिएलिटी शोज जैसे ‘झलक दिखला जा’ या ‘खतरों के खिलाड़ी’ मिलते हैं, तो मैं जरूर करना चाहूंगी। सवाल- सलमान खान के साथ आपकी ट्यूनिंग कैसी रही? उनके लिए कुछ कहना चाहेंगी? नतालिया जानोसजेक- मैं सलमान खान को “वॉटरमेलन” कहूंगी।उन्होंने मुझसे एक प्रॉमिस किया था। वीकेंड के वार के दूसरे दिन वो वॉटरमेलन सलाद खा रहे थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि “क्या तुम खाओगी?” मैंने हां कहा… लेकिन अब तक उन्होंने मुझे वो सलाद नहीं दिया। मैं आज भी उसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here