BB19: पक्षपात के आरोप पर सलमान ने दी सफाई:अमाल को फेवर करने का लग रहा था आरोप, एक्टर बोले-हर बात बाहर नहीं दिखती

0
4

रियलिटी शो बिग बॉस 19 के पिछले वीकेंड के वार के बाद से होस्ट सलमान खान पर पक्षपात करने का आरोप लग रहा था। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सलमान बतौर होस्ट कंटेस्टेंट अमाल मलिक को फेवर कर रहे हैं। लेकिन इस वीकेंड के वार में एक्टर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। घरवालों से बात करते हुए सलमान सभी कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि उनके अनुसार घर में अब तक सबसे ज्यादा किसको पड़ी है। सारे ही बारी-बारी से अमाल मलिक का नाम लेते हैं। सलमान सहमत होते हुए कहते हैं- ‘शुरुआत में इन्होंने हरकतें भी कुछ ऐसी ही की थीं, उसके बाद ये ही सबसे ज्यादा बजे हैं। सोने पर बजे हैं, भाषा पर बजे हैं और बड़े पैमाने पर पिछले के पिछले हफ्ते तक भी बजे थे। कभी-कभी बाहर ये सब दिखता नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अमाल को पहले से जानता हूं और अमाल से मैंने इतनी ज्यादा बातें बोली हैं, जो मैंने आज तक बिग बॉस में कभी नहीं बोलीं। लेकिन बाहर कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि मैं अमाल को फेवर कर रहा हूं। क्या मैं रहा हूं? मैं कुनिका को भी जानता हूं, हमने साथ में बहुत काम किया है, लेकिन जब वो गलत कर रही थीं, तो मैंने उन्हें बताया। मैं यहां इसीलिए आया हूं। मैं आपकी आलोचना नहीं कर रहा, मैं आपको सही कर रहा हूं।’ इसके बाद सलमान ने अभिषेक और अशनूर की तारीफ की। एक टास्क के दौरान गौरव खन्ना के कमेंट से आहत होकर नीलम ने जब खाना बनाने से इनकार कर दिया था, तब दोनों ने आगे बढ़कर पूरे घर के लिए खाना बनाया था। फिर सलमान ने शहबाज बदेशा को मजाक में सीमा लांघने के लिए चेतावनी दी। बता दें कि पिछले हफ्ते सलमान ने एक टास्क के दौरान अभिषेक के आक्रामक होने और अमाल पर हमला करने के लिए उन्हें फटकार लगाई थी। उन्होंने अमाल को क्लीन चिट भी दे दी थी। हालांकि, इससे दर्शक नाराज थे, क्योंकि उनका मानना है कि अमाल ही था, जिसने पहले अभिषेक को उकसाया था और बाद में अपना सिर उससे टकरा दिया था, जिससे लड़ाई बढ़ गई थी। सलमान का अमाल का पक्ष लेना दर्शकों को रास नहीं आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here