BCCI उपाध्यक्ष बोले- बिहार में महागठबंधन की जीत तय:राजीव शुक्ला ने कहा- इंटरनेशनल मैच के लिए कानपुर में सुविधाओं की कमी

0
7

बिहार की जनता नीतीश कुमार की सरकार से ऊब चुकी है। अब जनता बदलाव चाहती है। महागठबंधन की लहर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। कांग्रेस-राजद गठबंधन निश्चित रूप से सत्ता में आएगा। ये बातें BCCI उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कही। वह शनिवार को कानपुर में अपनी मां शांति शुक्ला के नाम पर रखी गई सड़क के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा- ग्रीनपार्क में इंटरनेशनल मैच न होना यह सिर्फ बीसीसीआई का नहीं, बल्कि शहर की सुविधाओं का मसला है। इंटरनेशनल मैच के लिए कम से कम 300 फाइव स्टार कमरों की जरूरत होती है। कानपुर में यह सुविधा नहीं है, जिससे आयोजन मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा- 24 घंटे चलने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कमी भी एक बड़ी बाधा है। कानपुर में फिलहाल ऐसा एयरपोर्ट नहीं है, जबकि लखनऊ में यह सुविधा मौजूद है, इसलिए वहां को प्राथमिकता दी जाती है। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी बीमार नहीं, मामूली संक्रमण BCCI उपाध्यक्ष ने कहा- ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीमार होने की खबरों पर कहा- यह मामूली संक्रमण हो सकता है। अगर खाने में कोई दिक्कत होती, तो दोनों टीमों को परेशानी होती। होटल लैंडमार्क कानपुर का प्रतिष्ठित होटल है और वहां का खाना हाई क्वालिटी का है। खिलाड़ियों की सेहत को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। आईपीएल पर बोले- फ्रेंचाइजी का फैसला राजीव शुक्ला ने कहा- IPL मैचों का आयोजन बीसीसीआई नहीं, बल्कि फ्रेंचाइजी तय करती हैं। उन्होंने कहा-लखनऊ की फ्रेंचाइजी को प्राथमिकता मिलती है। बीसीसीआई का इसमें कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं होता। ——————— ये खबर भी पढ़ें…
नदी में बांध बनाकर JCB से निकाल रहे पानी:आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे थे 13 युवक; 7 का अभी तक पता नहीं आगरा में 2 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 युवक नदी में डूब गए थे। इनमें से 7 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना के तीसरे दिन शनिवार को भी उंटगन नदी में रेस्क्यू चल रहा है। NDRF और SDRF की टीमें लगी हैं। साथ ही सेना की भी मदद ली जा रही है। पढ़िए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here