पीड़ित युवक अजय फरकाड़े ने बताया कि वह बस स्टैंड पर ब्रेड–बिस्किट बेचने का काम करता है। मुलताई थाने से आए दो पुलिसकर्मी उसे पकड़कर ले गए। थाने में उप निरीक्षक सुनील सरेयाम ने नशीला पदार्थ बेचने का आरोप लगाते हुए धमकाया और खिड़की से रस्सी से हाथ बांधकर पाइप से पिटाई की।
