टॉप न्यूज़ Bhalu ka Hamla: यूपी में सियार का आतंक, तो मध्य प्रदेश में भालू का भय… खाने की तलाश में घरों में घुस रहे By Krishna - September 8, 2024 0 115 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश के अनूपपुर के डोला में भालुओं का आतंक है। तीन भालुओं का एक समूह आधी रात को घरों में घुस रहा है। एक बुजुर्ग महिला पर हमला भी कर चुके हैं। वन विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा है।