भिंड के वाटर वर्क्स क्षेत्र में कचरे को लेकर हुए विवाद में नामजद आरोपित ने एक किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। विवाद साेमवार रात को हुआ था और मौके पर डायल 100 की एफआरवी वाहन भी पहुंचा था। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है। तीन थानों की पुलिस मौके पर है।