भोपाल ईस्टर्न बायपास पर स्थित सूखी सेवनिया रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के पास बड़ा हादसा टल गया। यहां एक तरफ की रिटेनिंग वाल क्षतिग्रस्त होने से करीब 100 मीटर सड़क बीस फीट धंस गई। सौभाग्य से घटना के समय ट्रैफिक न होने से किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई।