टॉप न्यूज़ Bhopal 90 Degree Bridge: अजूबे पुल पर माथापच्ची, भोपाल में रेलवे से 3 फीट अतिरिक्त जगह की उम्मीद पर टिका है बदलाव By Krishna - June 19, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भोपाल के ऐशबाग ओवरब्रिज के 90 डिग्री तीखे मोड़ को अब गोलाई देने की तैयारी तेज हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने रेलवे से ढाई-तीन फीट जमीन मांगी है। रेलवे की टीम ने सर्वे किया है, लेकिन निर्णय रेलवे बोर्ड से प्रस्ताव मिलने के बाद ही होगा।