मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम में एक बड़ा घोटाल सामने आया है। इसमें 240 मीटर नाले को ढंकने के लिए 16 हजार किलो से ज्यादा लोहे का उपयोग कर लिया गया। इसके लिए 13 लाख 34 हजार रुपये का पेमेंट भी कर दिया गया। इस मामले के सामने आने के बाद इंजीनियरों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
