29.1 C
Bhilai
Friday, February 21, 2025

BPSC कैंडिडेट्स री-एग्जाम की मांग को लेकर फिर सड़कों पर:गर्दनीबाग में खान सर भी प्रदर्शन में शामिल; हाईकोर्ट में आज मामले की सुनवाई संभव

BPSC 70वीं पीटी रद्द करवाने की मांग को लेकर कैंडिडेट्स एक बार फिर आज 17 फरवरी को सड़क पर उतर आए हैं। कैंडिडेट्स गर्दनीबाग में जुट रहे हैं। कैंडिडेट्स के साथ खान सर भी समर्थन में साथ हैं। खान सर ने कहा कि ‘हम लोग कुछ गलत नहीं बोल रहे हैं। हम लोगों की सिर्फ एक ही मांग है री-एग्जाम। एग्जाम में धांधली हुई है। कोई गलत डिमांड नहीं कर रहे हैं। सरकार के हित में री-एग्जाम होगा।’ ‘सरकार अगर चाहती है कि नाराजगी ना झेले, 2025 का फैसला उनके फेवर में हो तो री-एग्जाम करवा दे। अधिकारियों के सुझाव में सरकार न आए। सरकार बात को इगो पर ले रही है, ये राजनीति नहीं है। इस बार हम अपनी पीठ मजबूत कर के आए हैं।’ हमने सबूत दे दिया है और सरकार को री-एग्जाम करवाना पड़ेगा। हम प्रधानमंत्री मोदी से भी कहते हैं कि वे भी इसमें बोलें। बच्चों का गुस्सा नफरत में मत दीजिए। आज यहां जितनी संख्या में बच्चे आए हैं, कल इससे दोगुनी संख्या में आएंगे। गुरु रहमान ने कहा- आज महाजुटान होगा गुरु रहमान भी गर्दनीबाग पहुंचे हैं। भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि, ‘आज मामले पर फैसला हो जाएगा। आज महाजुटान है। कोर्ट में भी सुनवाई होनी है।’ प्रदर्शन को देखते हुए पटना में BJP और JDU ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाईकोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई री-एग्जाम का मामला पटना हाईकोर्ट में भी चल रहा है। इस मामले में पहली सुनवाई 16 जनवरी को हुई थी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने 30 जनवरी से पहले BPSC को एफिडेविट देने को कहा था। हालांकि कोर्ट ने PT एग्जाम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कई बार मामला लिस्टेड होकर भी सुनवाई नहीं हुई। आज इस मामले में सुनवाई हो सकती है। आज की डेट में यह मामला 37 नंबर पर लिस्टेड है। BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज समेत कई अन्य याचिकाएं पटना हाईकोर्ट में दायर की गई है। इसे अब एक साथ जोड़ दिया गया है। जनसुराज के अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और खान सर की ओर से भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें री-एग्जाम कराने और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की मांग की गई है। BPSC कैंडिडेट्स की मांग 70वीं पीटी परीक्षा रद्द हो कैंडिडेट्स की आयोग से ये हैं प्रमुख मांगें BPSC 70वीं CCE परीक्षा को लेकर हो चुका है विवाद 13 दिसंबर को बापू सेंटर पर पेपर लीक होने की खबर आई थी, इसके बाद 16 दिसंबर को पेपर रद्द कर दिया गया। ये वही परीक्षा है, जिसके लिए BPSC कैंडिडेट्स ने विरोध प्रदर्शन किया था। कैंडिडेट्स ने री-एग्जाम का विरोध किया और पूरी परीक्षा ही रद्द करने की मांग की। BPSC कैंडिडेट्स ने आयोग के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज किया गया। और ये परीक्षा 4 जनवरी, 2025 को दोबारा हुआ था। इसमें 12 हजार कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। 13 दिसंबर 2024 को हुई थी परीक्षा कैंडिडेट्स ने 30 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया। राज्यपाल से BPSC अध्यक्ष मिले। एक तरफ 3 जनवरी को कैंडिडेट्स प्रदर्शन करते रहे। वहीं, दूसरी तरफ आयोग ने अपना फैसलाBPSC 70वीं CCE (प्रीलिम्स) परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को हुई थी। पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर पेपर देने वाले 12,000 कैंडिडेट्स के लिए 4 जनवरी को री-एग्जाम करवाया गया था। ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक ‘कैंडिडेट्स 19-21 जनवरी तक दिन के 3:00 बजे तक OMR शीट (आंसर शीट) डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने डैश बोर्ड में लॉग इन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।’ 30 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान कैंडिडेट्स ने 30 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया। राज्यपाल से BPSC अध्यक्ष मिले। एक तरफ 3 जनवरी को कैंडिडेट्स प्रदर्शन करते रहे। वहीं, दूसरी तरफ आयोग ने अपना फैसला बरकरार रखते हुए 4 जनवरी को परीक्षा करवाई। ये खबर भी पढ़ें… परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 7:मैरी कॉम, अवनी और सुहास ने कहा- फेल्‍योर कामयाबी का सबसे बड़ा पार्ट; खुश रहें, पर संतुष्‍ट कभी न हों परीक्षा पे चर्चा के 7वें एपिसोड में दिग्गज खेल आइकन मैरी कॉम, अवनी लेखरा और सुहास एल. यतिराज शामिल हुए। तीनों ने डिसिप्लिन के जरिए से गोल सेटिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर बात की। पूरी खबर पढ़ें… परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 6:विक्रांत मेसी बोले- जिंदगी में सफल होने के लिए पढ़िए, भूमि ने कहा- अपनी ताकत पहचानिए परीक्षा पे चर्चा 2025 के 6वें एपिसोड में आज एक्टर विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर मिशन क्रिएटिविटी विद पॉजिटिविटी (Creativity With Positivity ) यानी अपने काम के साथ पॉजिटिव कैसे रहें, पर चर्चा की। पूरी खबर पढ़ें..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles