साल 2025 में CBSE बोर्ड एग्जाम देने वाले 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स आज से cbse.gov.in रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। स्टूडेंट्स 16 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के फॉर्म भर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए नोटिस के मुताबिक 2025-26 के सेशन में 10वीं-12वीं के लिए सिर्फ वही बच्चे बोर्ड एग्जाम दे पाएंगे जो अभी रजिस्ट्रेशन कराएंगे। नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कराने से पहले स्कूल भी खुद को आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करा लें। स्टूडेंट्स कहीं और रजिस्टर्ड न हों बोर्ड ने नोटिस में यह भी कहा कि स्कूल ये सुनिश्चित कर लें कि स्टूडेंट्स किसी अनऑथराइज्ड स्कूल या CBSE के अलावा किसी दूसरे बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड न हों। साथ ही स्टूडेंट्स जिस स्कूल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, वहां नियमित रूप से क्लास अटेंड कर रहे हों। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्टूडेंट्स का नाम, माता-पिता या गार्जियन का नाम, सब्जेक्ट्स का नाम और दूसरी डिटेल्स सही हों, ये सुनिश्चित करें। इसके अलावा पेरेंट्स की एनुअल इनकम की जानकारी भी सही होनी चाहिए क्योंकि कई ऑर्गनाइजेशन और राज्य सरकारें स्टूडेंट्स की आर्थिक स्थिति के आधार पर स्कॉलरशिप देती हैं।