जशपुरनगर में महिला एवं बाल विकास विभाग भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गया है। अंबिकापुर से आई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग के सहायक ग्रेड-2 को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। मामला कर्मचारी के स्थानांतरण से जुड़ा है, जिसमें मोटी रकम की मांग की गई थी। कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
