टॉप न्यूज़ CG में चावल घोटाला छुपाने को कर रहे लेटलतीफी, 15 दिनों में 13 हजार राशन दुकानों की जांच मुश्किल By Krishna - March 25, 2025 0 33 FacebookTwitterPinterestWhatsApp राशन दुकानों की जांच दल में खाद्य विभाग के साथ गृह विभाग और सहकारिता के सदस्यों को रखा जाएगा। इसके लिए 13 फरवरी को आदेश जारी किया गया था। मगर मामले की जांच में देरी किए जाने का फायदा गड़बड़ी करने वाले राशन दुकान संचालक उठा रहे हैं।