कोरबा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दुष्कर्म की पीड़िता ने पुलिस पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि केस की जानकारी लेने थाने पहुंचने पर एक हवलदार ने उसके चरित्र पर सवाल उठाते हुए अपशब्द कहे और धमकाया। मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं।
