टॉप न्यूज़ CG Monsoon Session 2025: 14 जुलाई से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, विधायकों ने तैयार किए एक हजार सवाल By Krishna - June 29, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp CG Monsoon Session 2025: 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा छत्तीसगढ़ का आगामी मानसून सत्र काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है। सियासी हलचल और तीखी बहसों से भरा रहने वाले इस सत्र के लिए विधायकों ने अब तक करीब एक हजार सवाल तैयार किए हैं।