टॉप न्यूज़ CG News: रायपुर में सिपाही का हाथ छुड़ाकर फरार हुआ शातिर चोर, मामले को दबाने में लगी पुलिस By Krishna - September 27, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp माना थाना क्षेत्र से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। चोरी के आरोप में गिरफ्तार बदमाश थाने में ही सिपाही का हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपित फरार है, लेकिन हाथ छुड़ाकर भागने की पुष्टि नहीं की गई है।