CG News: राजनांदगांव में दीपावली पर्व से पहले ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने दबिश दी है। संयुक्त टीमों ने यहां के सराफा व्यापारी के ठिकानों पर छापा मारा है। नंदई चौक स्थित मकान और गुडाखु लाइन स्थित जसराज बैद मोहनी ज्वेलर्स दुकान पर छापेमार कार्रवाई की गई है।