धमतरी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम मरकाम के नामांकन पर भाजपा ने आपत्ति उठाई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह आपत्ति सरकार के दबाव में की गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीतते हैं, तो वह इस्तीफा देंगे। नामांकन पर आपत्ति को लेकर राजनीति गर्मा गई है।