35.8 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

CGPSC केस…जेल में बंद सोनवानी का मैनपाट में रिसॉर्ट:परिवार के नाम पर रायपुर, ​​धमतरी, सरगुजा में 44 प्रॉपर्टी, जो 50 एकड़ से भी ज्यादा

CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। 2019 से 2022 के बीच हुई भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में वे जेल में हैं। इस बीच, दैनिक भास्कर ने सीजीपीएससी अध्यक्ष रहते हुए सोनवानी के संपत्ति निवेश की इन्वेस्टिगेशन की। पता चला कि सोनवानी और उनके परिजन के नाम पर रायपुर, धमतरी व सरगुजा में ही 50 एकड़ से ज्यादा की जमीनें हैं। 3 साल 3 महीने के कार्यकाल (2 जुलाई 2020 से 8 सितंबर 2023 तक) में उन्होंने संपत्ति में खासा निवेश किया। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट के उरंगा गांव में बेटे के नाम पर 5 एकड़ जमीन खरीदी, इसमें रिसॉर्ट बनवाया। इसे बनाने के लिए सरबदा से मजूदरों को मैनपाट भेजा। 20-25 लाख प्रति एकड़ की दर से खरीदी जमीनें अपने कार्यकाल के बीच पत्नी डॉ. पद्मिनी, बेटे अभिषेक और बेटी डॉ. कृति के नाम पर रायपुर, धमतरी, सरगुजा में कई जमीनों की रजिस्ट्री, नामांतरण और तबादला करवाया। सीबीआई ने सोनवानी के साथ बजरंग पॉवर एंड इस्पात के चेयरमैन एसके गोयल को भी 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था। गोयल ने अपने बेटे शशांक और बहू भूमिका को डिप्टी कलेक्टर बनवाने के लिए सोनवानी की पत्नी डॉ. पद्मिनी के एनजीओ को 45 लाख रुपए दिए थे। इस गिरफ्तारी के बाद भास्कर ने भुईंया सॉफ्टवेयर के जरिए सोनवानी की संपत्ति की जानकारी जुटानी शुरू की। टीम सरबदा गई, सरबदा में सोनवानी ने 20 से 25 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से जमीनें खरीदीं। रडार पर अब 2 और नाम इन तीनों पर सारी जिम्मेदारी पीएससी मुख्य परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं के आयोजन, प्रश्न पत्र छपवाने, इंटरव्यू के पैनल तय करने, रिजल्ट बनाने और जारी करने समेत तमाम जिम्मेदारी अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक की होती है। यही वजह है कि सीबीआई इनकी आपसी कड़ियां जोड़ रही है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इनके अलावा कई और कर्मचारी भी जांच के दायरे में हैं। ———————– टामन सोनवानी से जुड़ी और खबरें… सोनवानी ने गोयल से लिए पैसों से स्कूल बनवाया:पत्नी के NGO में 45 लाख लिए; CGPSC-भर्ती विवाद में दोनों की गिरफ्तारी CGPSC भर्ती विवाद में CBI ने टामन सोनवानी और श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि गोयल ने अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका गोयल को डिप्टी कलेक्टर के पद पर भर्ती करने के लिए टामन से सौदाबाजी की। भर्ती प्रक्रिया चल रही थी, उसी दौरान टामन की पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पदमिनी सोनवानी के एनजीओ ग्रामीण विकास समिति में गोयल ने दो ​किस्तों में 20 लाख और 25 लाख रुपए जमा किए। इन्हीं पैसों से सोनवानी ने पैतृक गांव में स्कूल बनवाया है। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles