कूनो नेशन पार्क में मादा चीता वीरा गर्भवती है। इसलिए आगामी दिनों में खुश खबर मिल सकती है। गर्भवती मादा चीता की देखरेख को लेकर कूनो प्रबंधन सजग है। इसलिए उसकी मॉनीटरिंग में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। दिन में चार बार डॉक्टरों की टीम मादा चीता वीरा की जांच भी कर रही है।