टॉप न्यूज़ Cheetah Safari: खुले जंगल में नहीं छोड़े जाएंगे चीते, चीता पवन की मौत के बाद सतर्क हुआ प्रबंधन By Krishna - September 16, 2024 0 101 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भारत लाए गए कुल 20 चीतों में से आठ वयस्क चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन मादा और पांच नर चीते थे। 17 शावकों का जन्म हुआ, जिनमें से 12 जीवित हैं, जिससे कूनो में शावकों सहित चीतों की कुल संख्या 24 है।