Chhath Puja 2024: छठ पूजा में नहाय खाय से लेकर सूर्य अर्घ्य तक, इन चीजों को जरुर शामिल करें

0
51
दिवाली के बाद से ही छठ महापर्व की शुरुआत हो जाती है। छठ पूजा के दौरान घाट पर काफी रौनक देखने को मिलती है। छठ पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति इस व्रत को सच्चे मन से करता है उसके घर में सुख और समृद्धि होती है। छठ पर्व एक ऐसा त्योहार है, जब डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य देकर उपासना की जाती है। अगर आप भी छठ पूजा कर रहे हैं, तो इस पर्व के आने से पहले  जान लें कि पूजा की थाली में किन चीजों को शामिल करना जरुरी है। आइए आपको बताते हैं छठ पूजा की सामग्री लिस्ट।
कब है छठ पूजा?
हिंदू पंचांग के अनुसार, छठ पूजा पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी 05 नवंबर 2024 से हो रही है। इसका समापन अष्टमी तिथि यानी 08 नवंबर को होगा। इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विधिवत पूजा की जाती है।
छठ पूजा सामग्री लिस्ट
– पीतल का पात्र
-फल
-सुपारी
– चावल
– सिंदूर
– फूल
– एक थाली
– पान
– गाय का घी
– शहद
– धूप
– शकरकंदी
– सुथनी
– गुड़
– सूप
– बड़ा वाला नींबू
– पानी वाला नारियल
– मिठाईयां
– गुड़
– अरवा का चाल
– गंगा जल
– बांस की दो बड़ी टोकरियां
– पीतल का एक लोटा
– ठेकुआ का भोग
– गेहूं, चावल का आटा
– साधक के लिए नए कपड़े
– 5 पत्तियां लगे हुए गन्ने
– मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा
छठ पूजा में इन नियमों का पालन करें
– इस व्रत के दौरान जातक पलंग या तखत पर नहीं सोना चाहिए। वह जमीन पर चादर बिछाकर सो सकता है।
– छठ पर्व के चार दिन तक व्रती को नए वस्त्र धारण करना चाहिए।
– इस पर्व के दौरान मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा किया तो छठी मैया नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
– किसी से वाद-विवाद करने से बचें। इसके अलावा बड़े बुजुर्गों और महिलाओं का अपमान न करें।
– इस दौरान सात्विक भोजन का सेवन करना श्रेष्ठ होता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here