टॉप न्यूज़ Chhindwara News: लावारिस काजू की मिठाई खाने से दूसरी मौत, चौकीदार के बाद 75 वर्षीय बुजुर्ग की भी गई जान By Krishna - January 13, 2026 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जुन्नारदेव के बहुचर्चित मिठाई कांड में मंगलवार को 75 वर्षीय बुजुर्ग सुंदरलाल कचोरिया की मौत हो गई। यह इस मामले में दूसरी मौत है। पुलिस और प्रशासन जांच में जुटे हैं, लेकिन अब तक लावारिस थैली रखने वाले व्यक्ति और मिठाई के स्रोत का पता नहीं चल पाया है।