डबरा में जसवंत सिंह गिल की टारगेट किलिंग सुपारी देकर कराइ गई है। जिस आरोपित ने जसवंत सिंह की सुपारी दी थी उसने नौ महीने पहले ही एलान कर दिया था कि वह जसवंत सिंह को मारकर बदला लेगा। इसके बाद वह परिवार सहित कनाडा चला गया और वहीं पर अर्शदीप डल्ला को सुपारी दी। इसके बाद वह पंजाब से शूटरों को लेकर डबरा आया और हत्या करा दी।