दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए DMRC Momentum 2.0 ऐप के जरिए Multiple Journey QR Ticket सेवा शुरू की है। इससे पहले ऐप पर केवल सिंगल यात्रा के लिए QR कोड मिलता था, लेकिन अब यात्री मल्टीपल जर्नी QR टिकट भी खरीद सकते हैं, जिससे यात्रा और सुविधाजनक हो गई है।