Deolali Assembly Seat: बहन ने भाई के खिलाफ भरा पर्चा, पिता ने बेटी को दिया नोटिस… रोचक है महाराष्ट्र की देवलाली सीट का समीकरण

0
134

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं में एक है नासिक की देवलाली विधानसभा सीट। यहां बबनराव घोलप का दबदबा है। वे शुरू से शिवसेना में रहे, फिर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए और अभी उद्धव ठाकरे गुट में हैं। यहां बबनराव के बेटे और बेटी के बीच मुकाबला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here