DGP-IG कॉन्फ्रेंस…रायपुर पहुंचे अमित शाह:SP रैंक अफसरों के लिए भी सीट, 600 VIP आएंगे; एयरपोर्ट का अराइवल गेट 3 दिनों के लिए बंद

0
4

नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे। देशभर से करीब 600 अधिकारी और VIP इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रोटोकॉल में बदलाव के कारण अमित शाह शुक्रवार सुबह आने की जगह गुरुवार रात ही विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 28 नवंबर की रात रायपुर पहुंचेंगे। PM को नए स्पीकर हाउस M-1 में और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को वित्त मंत्री आवास M-11 में ठहराया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार सुबह रायपुर आएंगे। सम्मेलन में पहली बार SP रैंक के अधिकारियों को भी शामिल किया जा रहा है, जिनके लिए विशेष रूप से बैठक में सीटें लगाई जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए माना एयरपोर्ट का आगमन गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद किया गया है और यात्रियों से गेट-2 का उपयोग करने का आग्रह किया गया है। अधिकारियों का रायपुर पहुंचना शुरू हो चुका है। उनके लिए 400 से अधिक निजी गाड़ियां बुक की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर महाराष्ट्र पासिंग टैक्सियां भी मंगाई गई हैं। प्रोटोकॉल के तहत होने वाली रिहर्सल दो दिनों तक चली, जिसे गुरुवार को पूरा कर लिया गया। पहले देखिए ये तस्वीरें- 6 लेवल पर IB ने जारी किए पास दूसरी ओर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 6 लेवल्स पर कॉन्फ्रेंस के लिए पास जारी किए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन ने 4 तरह के पास जारी किए हैं। बड़े स्तर के अधिकारियों से लेकर एसआई लेवल के लगभग 300 पुलिसकर्मी अटैच होंगे। इनमें से 250 ट्रेनी SI हैं। ये पुलिसकर्मी 3 दिनों तक बड़े अधिकारियों के साथ ही रहेंगे। थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा इसके अलावा 1000 से ज्यादा अन्य स्टाफ होगा, इनमें कैटरर्स, इलेक्ट्रिक और प्लम्बर जैसे प्रोफेशनल शामिल होंगे। DGP-IG कॉन्फ्रेंस को लेकर नया रायपुर सील रहेगा। अधिकारी हो या कोई अन्य सभी काे थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था से होकर ही गुजरना पड़ेगा। आयोजन में किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसलिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने सिविल लाइन स्थित डायल 112 के कंट्रोल रूम में फाइनल बैठक की। इस कॉन्फ्रेंस में खास जोर साइबर सिक्योरिटी, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, और सीमा प्रबंधन को लेकर रहेगा। पहले दिन 2, दूसरे दिन 4 और तीसरे दिन 2 सेशन होंगे। कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य प्रजेंटेशन देंगे कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य अपराध नियंत्रण संबंधी प्रयासों पर प्रेजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन जारी हो सकेगी। पिछले साल 2024 में DGP-IG कॉन्फ्रेंस ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। इसमें पीएम मोदी ने हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। ऐसे होगी ठहरने की व्यवस्था प्रधानमंत्री एम-1 और केंद्रीय गृहमंत्री एम-11 में ठहरेंगे। नए सर्किट हाउस में एनएसए अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के ठहरने की व्यवस्था की गई है। सर्किट हाउस में 6 सूइट और 22 कमरे बुक किए गए हैं। ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा अकादमी में 91 कमरे बुक हैं। इस कार्यक्रम में 33 राज्यों से आने वाले डीजीपी, पैरामिलिट्री फोर्स के 20 डीजी/एडीजी समेत 75 पुलिस अधिकारी ठहरेंगे। ADG और IG को सुरक्षा की कमान DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा, आईजी अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है। वहीं राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय फोर्स, इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेशन करेंगे। साथ ही पूरी व्यवस्था को संभालेंगे। बता दें कि DGP-IG कान्फ्रेंस में देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 2 प्रमुख प्रतिनिधि (DGP-IG) शामिल होंगे। IG छाबड़ा, ओपी, ध्रुव को यह जिम्मा सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आईजी छाबड़ा को भोजन व्यवस्था, ओपी पाल को आवास, ध्रुव गुप्ता को कंट्रोल रूम और अन्य अधिकारियों को परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। वीआईपी जहां भी ठहरेंगे, वहां कमांडेंट या एसपी रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। 3 शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। IIM में आईजी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। 1 महीने में पीएम मोदी का दूसरा दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने में यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले, 1 नवंबर को वे राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से मुलाकात की। आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन किया और राज्योत्सव में हिस्सा लिया था। …………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें… PM बोले-लाल झंडे की जगह शान से लहरा रहा तिरंगा: छत्तीसगढ़-राज्योत्सव में कहा-कुछ लोग संविधान का दिखावा करते हैं, सुरक्षा में तैनात आरक्षक की मौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रजत महोत्सव का उद्घाटन किया। मोदी ने PM आवास योजना के 5 हितग्राहियों को चाबियां सौंपी। PM मोदी ने छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल हाथ जोड़ के जय जोहर। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here