टॉप न्यूज़ Diljit Dosanjhs Concert indore: बाबा महाकाल के नाम के साथ दिलजीत ने मारी एंट्री, फिर इंदौर में जो कहा हो गया Viral By - December 9, 2024 0 19 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर के सी-21 एस्टेट ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का कांसर्ट शानदार रहा, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का जयकारा लगाया। शायर राहत इंदौरी को भी याद किया। हालांकि, कांसर्ट को लेकर विवाद हुआ था, बजरंग दल ने इसे रद्द करने की मांग की थी।