मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में नर्मदा नदी के तट पर ही रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद ने तपस्या की थी। उनके तपस्या स्थल आज नर्मदा के बैकवाटर में डूब गए हैं। नर्मदा पुराण के रेवाखंड में यहां जांगरवा गांव के पास मेघनाथ की तपस्थली होने का उल्लेख मिलता है। इस स्थान का नाम तभी से मेघनाथ तीर्थ पड़ गया था।