DUSU जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने प्रोफेसर को जड़ा थप्पड़:कहा-नशे में थे, गालियां दे रहे थे; पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना CCTV में कैद

0
6

DUSU की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा (ABVP) ने दिल्ली के अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर सुजीत सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। घटना के वक्त अंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल, ज्योति नगर थाने के SHO और अन्य पुलिसकर्मी वहीं मौजूद थे। पूरी घटना CCTV में कैद हुई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद प्रोफेसर सुजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही शिक्षक समाज घटना की निंदा कर रहा है। पीड़ित प्रोफेसर सुजीत कुमार कॉलेज की अनुशासन समिति के संयोजक हैं। आरोप है कि हाल ही में कॉलेज में कुछ छात्रों के साथ मारपीट की गई थी जिसमें ABVP के सदस्यों का नाम सामने आया था। अनुशासन समिति उसी की जांच कर रही थी। टीचर्स एसोसिएशन्स में नाराजगी दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन यानी DUTA कुलपति को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। DUTA ने पत्र में लिखा, ‘हमें यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि BR अंबेडकर कॉलेज के एक सीनियर फैकल्टी मेंबर को उनकी ऑफिशियल ड्यूटी करते हुए कॉलेज के अंदर छात्रों के समूह ने थप्पड़ मारा और उनपर हमला किया। इस तरह की हिंसा की किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में कोई जगह नहीं है। यह शिक्षकों का अपमान है।’ इसके अलावा एसोसिएशन ने इस मामले में जांच करने और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रोफेसर ने दी थी गालियां- दीपिका झा इस मामले में DUSU जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने सफाई दी है। दीपिका ने कहा कि प्रोफेसर कुमार छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। इसकी शिकायत कई स्टूडेंट्स ने की और इसके बाद दीपिका ने परिसर का दौरा किया। दीपिका ने कहा, ‘प्रिंसिपल और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में प्रोफेसर सुजीत सिंह ने मुझे गालियां दीं और धमकाया। मैं बार-बार अधिकारियों से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। उनके आक्रामक व्यवहार, लगातार घूरने और गलत टिप्पणियों से साफ था कि वो शराब के नशे में थे।’ दीपिका झा ने कहा कि उन्होंने गुस्से में ऐसा किया और वो इसे लेकर अब माफी मांग रही हैं। दीपिका ने कहा, ‘मैं पूरे शिक्षक समाज से माफी मांगती हूं। मुझे अपने किए पर पछतावा है।’ ABVP की प्रचारक हैं दीपिका दीपिका झा पिछले महीने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स इलेक्‍शन में ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से जाइंट सेक्रेटरी के पद पर जीती थीं। उन्‍होंने NSUI के लवकुश बधाना को हराया था। ——————- ऐसी ही और खबरें पढ़ें… ट्रैफिक सिग्नल पर फूल-मालाएं बेचने वाले बच्चों के लिए स्कूल:नवी मुंबई में खुला शहर का पहला सिग्नल स्कूल; 45 बच्चों ने लिया एडमिशन नवी मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल्स और व्यस्त सड़कों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति शुरू हुई। नेरुल के सेक्टर 4 इलाके में शहर का पहला सिग्नल स्कूल ‘म्युनिसिपल स्कूल नंबर 102’ शुरू किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here