IIT धनबाद ने साइंस के टीचर तैयार करने के लिए 4 ईयर इंटीग्रेटेड BSc-BEd कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स में कुल 120 सीटें हैं, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स तीनों के लिए 40-40 सीटें निर्धारित की गई हैं। यह कोर्स एकेडमिक सेशन 2025-26 से शुरू होगा। इसका डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए है ये कोर्स
इस कोर्स के लिए 12वीं पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स के पास CUET UG में अच्छा स्कोर होना चाहिए। फिलहाल, यह कोर्स IIT भुवनेश्वर, मद्रास, और अन्य IITs में भी शुरू किया जा चुका है। चार साल में मिलेगी दो डिग्री
आमतौर पर, BSc का कोर्स तीन सालों का और BEd 2 सालों का होता है। लेकिन, इस इंटीग्रेटेड प्रोग्राम से सिर्फ चार साल में ही दोनों डिग्रियां कम्प्लीट हो जाएगी। इसमें हर साल 2 सेमेस्टर और कुल 8 सेमेस्टर होंगे। कई कोर्सेस को जोड़कर बनता है इंटीग्रेटेड प्रोग्राम
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम, कई सब्जेक्ट्स या कोर्सेस को जोड़कर बनाया गया एक करीकुलम या पाठ्यक्रम है। इन प्रोग्राम्स का मकसद स्टूडेंट्स को एक समग्र शिक्षा देना है, जिससे उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में करियर के बेहतर अवसर मिले।