कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया था, वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 9,583 पदों पर होगी भर्ती मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के जरिए 9,583 वैकेंसी भरी जाएगी। मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 6,144 पदों और हवलदार के लिए 3,439 पदों पर भर्ती होगी। कैंडिडेट्स परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर SSC MTS एडमिट कार्ड लेकर ही जाएं। इसके बिना हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट्स को एक वैलिड आईडी कार्ड (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) ले जाना जरूरी है। दो फेज में होगी परीक्षा केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के लिए SSC MTS और हवलदार की परीक्षा दो फेज में होगी। पहला फेज कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट है। दूसरा फेज फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट/फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट है।