27.4 C
Bhilai
Friday, December 27, 2024

EduCare न्‍यूज:दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक साथ दो डिग्री ले सकेंगे स्टूडेंट्स, रेगुलर और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में लेना होगा एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के स्टूडेंट्स अब एक साथ दो डिग्री ले सकेंगे। DU ने स्टूडेंट्स के लिए एक साथ दो डिग्री प्रोग्राम शुरू किए हैं। पहली डिग्री किसी भी कॉलेज या विभाग से रेगुलर मोड में हासिल करनी होगी। दूसरी डिग्री स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड से लेनी पड़ेगी। DU के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि DU में पहले से नॉमिनेटेड या डिग्री प्रोग्राम में एनरोलमेंट प्रोसेस में शामिल स्टूडेंट्स एक साथ दो डिग्री ले सकते हैं। हालांकि उन्हें एक ही समय में दो एक जैसे एकेडमिक प्रोग्राम जैसे बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम में पढ़ाई करने की इजाजत नहीं होगी। भले ही उनमें से एक ODL मीडियम में लिया गया कोर्स हो। दो प्रोग्राम की अलग-अलग कंडीशन्स पूरी करनी होगी
जो स्टूडेंट्स एक साथ दो डिग्री लेना चाहते हैं, उन्हें दोनों प्रोग्राम के लिए सभी एकेडमिक कंडीशन्स को अलग-अलग पूरा करना होगा। इसमें क्लास अटेंड करना, इंटरनल असेसमेंट पूरा करना, असाइनमेंट जमा करना, प्रेजेंटेशन देना और दोनों डिग्रियों के लिए प्रमोशन की शर्तों को पूरा करना शामिल होगा। नोटिस में स्टूडेंट्स को यह भी बताया गया कि दूसरे प्रोग्राम में रिलेटेड कोर्सेस को बेहतर ऑप्शन से बदल दिया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर कोई स्टूडेंट पहले किसी रेगुलर प्रोग्राम में एडमिशन लेता है तो उसे उस प्रोग्राम के लिए कम्प्लसरी प्रोग्राम को प्रायोरिटी दी जाएगी। UG स्टूडेंट्स को EVS या AES लेना जरूरी
अंडर ग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स को पहले जिस प्रोग्राम में एडमिशन लेना है, उसके लिए ​​​​​​ एनवायर्नमेंटल साइंस (EVS) या एबिलिटी इन्हेंसमेंट कोर्स (AES) जैसे कम्प्लसरी कोर्सेस पूरे करने होंगे। अगर ये कोर्स दूसरे डिग्री प्रोग्राम में भी जरूरी हैं तो उन्हें बेहतर चुनिंदा कोर्स से बदल दिया जाएगा। उदाहरण के लिए दो ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स अपने रेगुलर प्रोग्राम के तहत AEC लैंग्वेज या EVS कोर्स की स्टडी करेगा। जबकि, दूसरी ODL डिग्री के लिए वे या तो एक अलग AEC लैंग्वेज चुन सकते हैं या स्किल इन्हेंसमेंट कोर्स (SEC) या वैल्यू एडिशन कोर्स (VAC) का ऑप्शन चुन सकते हैं। UG प्रोग्राम के चौथे साल में जरूरी रिसर्च सब्जेक्ट या प्रोजेक्ट वर्क हर एक डिग्री के लिए अलग-अलग होना चाहिए। इसके अलावा स्टूडेंट्स को किसी भी सब्जेक्ट में मेजर या माइनर हासिल करने के लिए दो अलग-अलग प्रोग्राम्स से मिले क्रेडिट को जोड़ने की परमिशन नहीं दी जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… देश के टॉप 10 कॉलेज: सभी दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े, पहले नंबर पर मिरांडा हाउस; CUET UG स्कोर से लें एडमिशन इस बार टॉप कॉलेज में दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड टॉप 10 कॉलेजों के बारे में जानेंगे जहां CUET UG स्कोर के बेसिस पर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव:जोधपुर से NSUI कार्यकर्ता कर रहे प्रचार, प्रदेश में इस बार नहीं हुए थे चुनाव दिल्ली में हो रहे यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में प्रदेश के भी कई छात्र संगठनों से जुड़े छात्र नेता भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। अपने पक्ष के उम्मीदवारों के समर्थन में छात्र नेता कैंपेनिंग करते नजर आ रहे हैं। जोधपुर के भी NSUI से जुड़े कई कार्यकर्ता इन दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles