टेंपल कनेक्ट ने देश में पहली बार टेंपल मैनेजमेंट में PG डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है। 6 महीने के इस कोर्स में मंदिर में प्रतिदिन के कार्यक्रमों को मैनेज करना सिखाया जाएगा। मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्ट्रैटेजी के साथ किस तरह मंदिरों के इकोसिस्टम को संभाला जाता है ये सब इस कोर्स में सिखाया जाएगा। इस नए कोर्स का पहला बैच मुंबई यूनिवर्सिटी और वेलिंगकर इंस्टीट्यूट में शुरू हुए हैं और आगे इसे पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में शुरू करने की योजना है। 3 महीने क्लास, 3 महीने की ट्रेनिंग होगी
इस प्रोग्राम को एक मजबूत सिलेबस के साथ डिजाइन किया गया है। यहां तीन महीने क्लासेज में पढ़ाया जाएगा जिसमें 20 से ज्यादा सेशन शामिल हैं। इसके बाद अलग-अलग प्रसिद्ध मंदिरों में तीन महीने की हैंड्स ऑन इंटर्नशिप होगी। कोर्स को पढ़ाने के लिए एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स को शामिल किया गया है, जिनके पास टेंपल मैनेजमेंट में पर्याप्त व्यावहारिक अनुभव है। फिलहाल हर इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी में एक बैच में 30 स्टूडेंट्स होंगे। एडमिशन क्राइटीरिया
एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। टेंपल एडमिनिस्ट्रेशन में मजबूत बैकग्राउंड होना चाहिए या पहले किसी मंदिर में टेंपल मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की हो। UP, MP में भी जल्द शुरू होगा कोर्स
छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों के साथ-साथ वाराणसी, नोएडा, दिल्ली, हरिद्वार और अन्य प्रमुख शहरों में ये कोर्स शुरू करने के लिए 19 अन्य सरकारी संचालित विश्वविद्यालयों और निजी संस्थानों के साथ चर्चा चल रही है। अगले दो एकेडमिक ईयर के अंदर इन शहरों में टेंपल मैनेजमेंट का कोर्स शुरू हो सकता है।