नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) के जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। SWAYAM 2024 एग्जाम दिंसबर में होंगे
क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI के जरिए से कम्प्लीट पेमेंट ट्रांजैक्शन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर, 2024 (रात 11.50 बजे तक) है। 1 नवंबर, 2024 से 3 नवंबर, 2024 तक एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। एग्जाम 7, 8, 14 और 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू हुआ SWAYAM
भारत सरकार ने SWAYAM प्रोग्राम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य वंचित समेत सभी स्टूडेंट्स को हाई क्वालिटी एजुकेशन इंस्टीट्यूट मुहैया कराना है। साथ ही, उन स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल डिवाइड कम करना है, जिन्हें अभी तक डिजिटलाइजेशन से फायदा नहीं मिला है या जो नॉलेज ड्रिवेन इकोनॉमी से पूरी तरह से जुड़ नहीं पाए हैं। SWAYAM कई सब्जेक्ट्स में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज देता है, जिसमें हर सेमेस्टर में हाइब्रिड मोड में एग्जाम आयोजित किए जाते है। NTA को जुलाई 2024 सेमेस्टर के लिए SWAYAM एग्जाम की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें कुल 456 कोर्सेज शामिल होंगे। एग्जाम से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें.. जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी REET:ओएमआर शीट में मिलेंगे पांच ऑप्शन, जवाब नहीं देने पर होगी नेगेटिव मार्किंग राजस्थान में जनवरी-2025 के दूसरे सप्ताह में राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) होगी। इस बार भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट का आयोजन करेगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी रीट पास कर पाएंगे। उन्हें ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। पूरी खबर पढ़ें… CET एग्जाम देने जा रहे अभ्यर्थियों को पीटा:बसों में ठूंस-ठूंसकर भरी सवारियां, खिड़कियों से घुसे छात्र; सीट के लिए लगाई दौड़ राजस्थान में 2 दिन (शुक्रवार और शनिवार) ग्रेजुएट लेवल समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षा हुई। प्रदेशभर में इस एग्जाम के लिए 13 लाख 4 हजार 142 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें…