MPC: भारत की महंगाई अब शायद 31 मार्च 2026 को खत्म होने वाले फिस्कल ईयर के लिए RBI के 2.6% के अनुमान से कम रहेगी, और 4% के टारगेट से काफी नीचे रहेगी। सेंट्रल बैंक ने अनुमान लगाया है कि अच्छी बेस इफेक्ट कम होने पर अगली तिमाही में महंगाई फिर से 4% पर पहुंच जाएगी।
