टॉप न्यूज़ EPFO News: मध्यम वर्ग को तोहफे पर तोहफे दे रही मोदी सरकार, Repo Rate के बाद PF पर एलान संभव By Krishna - February 7, 2025 0 32 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बजट 2025 में मिडिल क्लास को राहत देने के लिए 12 लाख तक की आय पर टैक्स फ्री किया गया। अब सरकार प्रोविडेंट फंड की ब्याज दर बढ़ाकर कर्मचारियों को और राहत देने की योजना बना रही है, जिससे उनकी बचत पर ज्यादा ब्याज मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।