टॉप न्यूज़ Eurasian Group Indore Meeting: रूसी दल पहुंचा इंदौर, आज आएंगे 119 मेहमान, जेट से पहुंचेंगे 40 प्रतिनिधि By - November 23, 2024 0 173 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर में यूरेशियन ग्रुप की बैठक 25 से 29 नवंबर तक होने जा रही है। इसके लिए बड़ी संख्या में रूस सहित अन्य देशों से मेहमानों के शहर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान मेहमान सराफा बाजार सहित अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे।