FBI चीफ काश पटेल ने गर्लफ्रेंड को कमांडो सुरक्षा दिलवाई:खुद सरकारी प्लेन से 12 प्राइवेट टूर किए, सरकारी रिसोर्स के गलत इस्तेमाल पर विवाद

0
8

अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी FBI के भारतवंशी डायरेक्टर काश पटेल गर्लफ्रेंड को सरकारी सुरक्षा दिलवाने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस को SWAT कमांडो (स्पेशल वेपन एंड टेक्टिस) सुरक्षा दी और सरकारी रिसोर्स का गलत इस्तेमाल किया। उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने 12 प्राइवेट टूर के लिए सरकारी जेट का इस्तेमाल किया। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या वे टैक्सपेयर्स के पैसों से मिलने वाले रिसोर्स को निजी रिश्ते पर खर्च कर रहे हैं। SWAT टीम कमांडर को काश पटेल ने फटकार लगाई विवाद की शुरुआत अटलांटा में नेशनल राइफल एसोसिएशन की सालाना समिट से मानी जा रही है। यहां एलेक्सिस ने ‘द स्टार स्पैंगल्ड बैनर’ गाया था। उनकी सुरक्षा के लिए FBI के लोकल फील्ड ऑफिस से SWAT टीम के दो स्पेशल कमांडो भेजे थे, जो आमतौर पर हाई रिस्क ऑपरेशन करते हैं। जॉर्जिया वर्ल्ड कांग्रेस सेंटर को सुरक्षित देखकर SWAT टीम कार्यक्रम खत्म होने से पहले वापस लौट गई। रिपोर्ट के मुताबिक यह बात एलेक्सिस और पटेल दोनों ने नोटिस की। इसके बाद पटेल ने टीम कमांडर को फटकार लगाई और पूछा कि सुरक्षा बिना वजह क्यों हटाई गई। पटेल को चिंता थी कि एलेक्सिस, जो एक हाई-प्रोफाइल कंजरवेटिव शख्सियत मानी जाती हैं, को ऑनलाइन धमकियां मिली हैं, और कहीं उन्हें कोई नुकसान न पहुंचा दे। अधिकारियों का कहना है कि SWAT टीमों का काम सामान्य हालात में VIP की सिक्योरिटी नहीं होता, लेकिन नैशविल, साल्ट लेक सिटी और लास वेगास में भी एलेक्सिस की सुरक्षा के लिए ऐसी ही टीमें तैनात की गईं। सरकारी जेट से गोल्फ रिसार्ट गए थे काश पटेल पटेल पर सरकारी जेट के निजी इस्तेमाल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। नियमों के मुताबिक डायरेक्टर को सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम के कारण सरकारी विमान से ही यात्रा करनी होती है, लेकिन निजी यात्राओं के लिए उन्हें कॉमर्शियल टिकट के बराबर राशि सरकार को लौटानी पड़ती है। पटेल ने डायरेक्टर बनने के बाद लगभग एक दर्जन निजी यात्राएं सरकारी जेट से कीं, जिनमें स्कॉटलैंड के गोल्फ रिसॉर्ट कार्नेगी क्लब, टेक्सास के हंटिंग रैंच और पेनसिल्वेनिया के स्टेट कॉलेज में कुश्ती इवेंट शामिल हैं, जहां एलेक्सिस ने परफॉर्म किया। बता दें कि पटेल पूर्व डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे पर ऐसे ही जेट इस्तेमाल को लेकर हमला करते रहे हैं। एलेक्सिस कंट्री सिंगर हैं, गन राइट्स की भी सपोर्टर विल्किंस एक कंट्री सिंगर हैं, जो देशभक्ति कंट्री पॉप गाने, गन राइट्स सपोर्ट और खुलकर मेगा पॉवर कपल इमेज की वजह से पहले से विवादों में रही हैं। सोशल मीडिया पर वह कई बार ऐसे मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर कर चुकी हैं, जिनमें उन्हें खुदकुशी करने और ‘गोली खाने’ जैसी धमकियां दी गईं। उनका दावा है कि उनकी राजनीतिक छवि और FBI चीफ काश पटेल से रिश्ता उन्हें निशाना बनाता है और यही तर्क अब एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए दिया जा रहा है। —————————————- यह खबर भी पढ़ें… 2.5 लाख लोगों की छंटनी कर बंद हुआ DoGE:मस्क की अगुआई में बना था, ट्रम्प ने तय समय से 8 महीने पहले खत्म किया अरबपति बिजनेसमैन इलॉन मस्क की लीडरशिप में बना अमेरिकी सरकार का DoGE डिपार्टमेंट तय समय से 8 महीने पहले बंद कर दिया है। इसकी शुरुआत 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यकारी आदेश से हुई थी। इसे 4 जुलाई 2026 तक काम करना था। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here