टॉप न्यूज़ Food Poisoning in Bijapur: पनीर की सब्जी खाकर आश्रम की 35 छात्राएं हुई थीं फूड पॉइजनिंग की शिकार, तीसरी कक्षा की छात्र ने तोड़ा दम By - December 10, 2024 0 28 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ के बीजापुर से 10 किलोमीटर दूर माता रुक्मणी कन्या आश्रम धनोरा (आवासीय विद्यालय) स्थित हैं। यहां रविवार रात के खाने में पनीर की सब्जी परोसी गई थी, जिसे खाने के बाद छात्राएं बीमार पड़ गईं। अब एक छात्रा की मौत की दुखद खबर आई है।