Gemstone: पन्ना पहनने के बाद कितनों दिनों तक असर दिखाता है, जानिए इसके फायदे

0
8
पन्ना रत्न को अंग्रेज़ी में Emerald कहते हैं। यह एक बहुमूल्य रत्न है जो बुध ग्रह से संबंधित माना जाता है। यह हरा रंग का होता है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह कई प्रकार के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ प्रदान करता है। आमतौर पर जीवन में हर कोई उतार-चढ़ाव फेस करता है। जब मुश्किले बढ़ जाती हैं, तो लोग खुद ही कोसने लगते हैं। आपको बता दें कि, लाइफ में आने वाले उतार-चढ़ाव हमारे कर्मों के साथ-साथ कुंडली ग्रहों की स्थिति की वजह से भी होते हैं।  इस लेख में हम आपको एमराल्ड यानि के पन्ना पहनने के बाद कितने दिनों में ये एक्टिवेट होता है। इसके साथ ही बताएंगे इसके पहनने के फायदे।
इतने दिनों में दिखाता है असर
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पन्ना धारण करने के 7 से 10 दिन के अंदर ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल जाते हैं। शुरुआती दिनों में इसका प्रभाव शायद कम ही हो। कुछ लोगों के लिए 14 से 21 दिन के अंदर ये काम करना शुरु करता है। कुछ ही समय के अंदर लोग खुद में काफी बदलाव महसूस करते हैं। कुछ मामलों में पन्ना 30 से 35 दिनों में असर दिखता है। यदि आपकी कुंडली में बुध की स्थिति बहुत ही ज्यादा कमजोर होती है तो पन्ना धीरे-धीरे अपना असर दिखाता है। एक समय के बाद ये काफी एक्टिव हो जाता है।
पन्ना पहनने के फायदे
-पन्ना पहनने से कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है।
– इसके पहनने से मेंटल पीस को भी बढ़वा मिलता है।
– पन्ना पहनने से सुख-समृद्धि भी खूब आती है।
– रत्न शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों को स्किन रिलेटेड दिक्कत हैं तो उन्हें पन्ना पहनना चाहिए। 
– जीवन में धीरे-धीरे सकारात्मक बदलाव आते हैं, जिससे नेगेटिविटी अपने आप ही दूर हो जाती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here