Gold-Silver Price: सराफा बाजार में ग्राहकी के लिहाज से सबसे बड़ा दिन धनतेरस शनिवार को बीत गया। धनतेरस खत्म होते-होते दोनों ही कीमती धातुओं के तेवर भी नर्म पड़ते दिखे। शुक्रवार शाम तक जो सोना सराफा बाजार में ऊपर चढ़ता दिख रहा था रात होते-होते गिरावट देखी गई। पहले 1,34,000 तक सराफा में सोने के सौदे हुए।