Avoid These 4 Google Searches:इंटरनेट ने दुनिया को हमारी उंगलियों पर लाकर रख दिया है, लेकिन इसी सुविधा के साथ एक बड़ा खतरा भी छिपा है हम क्या सर्च कर रहे हैं, यह हर क्लिक के साथ रिकॉर्ड होता जाता है। गूगल पर की गई कुछ सर्चेज इतनी संवेदनशील मानी जाती हैं कि वे सीधे पुलिस और साइबर एजेंसियों की नजर में आ सकती हैं।
