ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Groww के को-फाउंडर और CEO ललित केशरे भारत के नए अरबपति बन गए हैं। शेयर बाजार में उनकी कंपनी की एंट्री के बाद अब केशरे की संपत्ति 1 अरब डॉलर के पार पहुंच गई। केशरे के पास फिलहाल Groww के 55.91 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की 9.06% हिस्सेदारी के बराबर है। ग्रो के एक शेयर फिलहाल 174.4 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस हिसाब से ललित केशरे के पास ग्रो के कुल शेयरों की कीमत लगभग 9,750 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जो उन्हें बिलेनियर्स क्लब में शामिल करती है। ललित का जन्म MP के लेपा गांव में एक किसान परिवार में हुआ। उनका बचपन एक साधारण ग्रामीण वातावरण में बीता। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी इनकी इसी गांव से हुई। चूंकि उनके गांव में सुविधाओं की कमी थी और अंग्रेजी मीडियम का कोई स्कूल नहीं था। ऐसे में उनके पेरेंट्स ने उन्हें बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए खरगोन भेज दिया। यहां उनके दादा-दादी रहते थे। टेक कंपनी Ittiam Systems से करियर शुरू किया स्कूलिंग के बाद ललित ने IIT JEE एग्जाम क्लियर किया। इसके चलते उन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT बॉम्बे में एडमिशन मिला। यहां से उन्होंने BTech + MTech की इंटीग्रेटेड डिग्री हासिल की। इंजीनियरिंग के बाद साल 2004 में वो बेंगलुरु में टेक कंपनी इटियम सिस्टम्स (Ittiam Systems) के साथ काम करना शुरू किया। इस दौरान ललित ने इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट के विभिन्न रोल पर काम किया। IIT बॉम्बे में रहते हुए उन्होंने जो टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट मैनेजमेंट स्किल्स विकसित की थी, उसका भरपूर इस्तेमाल किया। डेडपूल एडटेक स्टार्टअप Eduflix के फाउंडर रहे साल 2011 में ललित ने अपने दोस्त निशांत समीर के साथ मिलकर बेंगलुरु में एक एडटेक स्टार्टअप एडुफ्लिक्स (Eduflix) की शुरुआत की। ये कंपनी स्टूडेंट्स के लिए ऑन-डिमांड कंटेंट प्रोवाइड करने वाले एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती थी। ये कंपनी दो सालों तक चली। अब ये डेडपूल कंपनी यानी पूरी तरह बंद हो चुकी है। 3 साल Flipkart में काम किया इसके बाद साल 2013 में ललित बेंगलुरु में ही ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart से जुड़े। यहां उन्होंने Flipkart Quick को बिल्ड और लीड करने में मदद की। साथ ही कंपनी के हाई ग्रोथ फेज में प्रमुख प्रोडक्ट एरिया पर काम किया। यहां उन्होंने लगभग 3 सालों तक काम किया। इसी दौरान ललित ने फिर से अपना स्टार्टअप शुरू करने का सोचा। Flipkart के 4 पूर्व एग्जीक्यूटिव्स ने Groww शुरू किया साल 2016 में Flipkart के 4 कर्मचारियों- ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह ने रिजाइन दिया। फिर चारों ने मिलकर एक इन्वेस्टमेंट स्टार्टअप Groww की शुरुआत की। कंपनी की शुरुआत एक म्यूचुअल फंड निवेश प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी। लेकिन बाद में इसमें स्टॉक्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस, अमेरिकी स्टॉक्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया गया। कंपनी का मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपए पार Groww के शेयर पिछले हफ्ते 12 नवंबर को 100 रुपए के भाव पर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद अगले 5 दिनों में इसके शेयरों में 85 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू अब 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। इसकी पेरेंट कंपनी का नाम Billionbrains Garage Ventures है। ——————— ये खबर भी पढ़ें… लालू परिवार में फूट के बाद चर्चा में ‘रमीज नेमत’: जामिया से ग्रेजुएट, तेजस्वी के साथ क्रिकेट खेला, हत्या समेत कुल 12 मुकदमे; जानें प्रोफाइल राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार, 15 नवंबर को राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि ऐसा उन्होंने संजय यादव और रमीज नेमत खान के कहने पर किया। पढ़ें पूरी खबर…
