टॉप न्यूज़ GST Audit को अधिकारियों ने बनाया धमकाने का जरिया, साइन बोर्ड की गलती पर डेढ़ लाख फाइन, आ रही शिकायतें By Krishna - December 7, 2025 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जीएसटी में ऑडिट प्रक्रिया कारोबारियों के लिए नई परेशानी बन रही है। व्यापारियों के साथ TAX पेशेवर यह शिकायत कर रहे हैं कि कुछ अधिकारी ऑडिट को वसूली का जरिया बना रहे हैं। ऑडिट के दौरान मनमाने तरीके से मांग के नोटिस भी अब सार्वजनिक हो रहे हैं।