ग्वालियर से शिवाय को किडनैप(Gwalior Kidnapping Case) करके बदमाश मुरैना जिले के काजीबसई ले गए थे। इसके बाद उसे खेत में छोड़कर फरार हो गए। काजीबसई की सरपंच ऐतशाम बानो के ससुर महबूब खान ने शिवाय को घर लेकर पहुंचे। तब वहां मौजूद बच्चों ने उसे पहचान लिया, इसके बाद उसके परिवार को सूचना दी गई।