दीपावली के एक दिन पहले ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्थिति संभालने के लिए मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने स्वयं व्यवस्थाओं की कमान संभाली और कर्मचारियों की ड्यूटी का समय बढ़ा दिया। भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की एक कंपनी तैनात की गई। वहीं सभी वाणिज्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर लगाया गया।