बदमाश गजेंद्र उर्फ गड़रा कोरी के अपहरणकांड में पुलिस ने मुरार के सट्टेबाज आकाश राणा को थाने में बैठाकर घंटों पूछताछ की। उसका मोबाइल जब्त किया गया है।गैंगस्टर हरेंद्र राणा से आकाश राणा का कनेक्शन पुलिस खंगाल रही है। आकाश को सशर्त थाने से छोड़ा गया है। अभी उसे क्लीन चिट नहीं मिली है