Gwalior Traffic News: एआइ की गड़बड़ गणना ने बिगाड़ी सिग्नल की टाइमिंग, दिनभर फंसती हैं एंबुलेंस

0
48

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की गड़बड़ गणना ने शहर के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग बिगाड़ दी है।नतीजा यह है कि वाहनों की संख्या के हिसाब से हरी बत्ती के कुल समय का जोड़ निकालकर एआइ ने रेड लाइट की टाइमिंग सेट कर दी। अब यहां हर दिशा में वाहनों के लिए 125 सेकंड की टाइमिंग हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here