टॉप न्यूज़ Hindu Utsav Samiti Chal Samaaroh: मेट्रो के काम चलते बदला मार्ग, इस वर्ष भारत टाकीज से होगा शुरू By - October 8, 2024 0 162 FacebookTwitterPinterestWhatsApp 13 अक्टूबर को भारत टाकीज चौराहा से निकाला जाएगा। इस बदलाव की वजह यह है कि वर्तमान में हमीदिया रोड पर मेट्रो का कार्य जारी है। इस कारण सड़क पर खुदाई व निर्माण का कार्य चलने से एक तरफ का मार्ग बंद है।